LIC Jeevan Pragati: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के यूं तो कई इंश्योरेंस प्लान हैं और सबकी अपनी-अपनी खासियतें हैं। कंपनी ने लोगों की जेब के हिसाब से अपने पॉलिसी प्लान को बनाया है। एलआईसी के जरिए लोगों को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं। आज हम ऐसे ही एक प्लान के बारे में जानेंगे जिसमें कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। इस प्लान का नाम है एलआईसी जीवन प्रगति (प्लान नंबर 838)। एलआईसी का जीवन प्रगति प्लान एक एंडोमेंट योजना है जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ साथ बचत भी प्रदान करती है। इस पॉलिसी में पॉलिसीधार का हर पांच साल में रिस्क कवर बढ़ता है। इस प्लान में आप बचत तो पाते ही हैं साथ-साथ सुरक्षा भी पूरी मिलती है। इस प्लाना के तहत पॉलिसीधारक के बेसिक सम एशयोर्ड पर मिलने वाला रिस्क कवर हर साल बढ़ जाता है।
प्लान के मुताबिक पहले 0 से 5 साल के भीतर बेसिक सम एशयोर्ड का 100 प्रतिशत रिस्क कवर मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर पॉलिसीधार की 0-5 साल के भीतर मौत होती है तो उतना ही सम एशयोर्ड मिलेगा। वहीं कंपनी ने 6 से 10 के भीतर सम एशयोर्ड पर 125 प्रतिशत रिस्क कवर दिया है। यानि कि अगर पॉलिसी लेने के बाद 6 से 10 साल के भीतर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसे कुल 125 प्रतिशत सम एशयोर्ड मिलेगा यानि कि कुल सम एशयोर्ड का 25 प्रतिशत एक्सट्रा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में 11 से 15 साल के भीतर मौत पर सम एशयोर्ड पर 150 प्रतिशत रिस्क कवर और और 16 से 20 साल के भीतर मौत पर सम एशयोर्ड पर 200 प्रतिशत रिस्क कवर देती है।
बता दें कि इसके अलावा एलआईसी लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहने के लिए अपने पॉलिसीधारकों को लॉयल्टी बोनस भी देती है। यह बोनस 15 साल से ज्यादा लंबी अवधि के प्लान के लिए दिया जाता है।
प्लान के लिए रखी गई हैं ये शर्तें :-
पॉलिसी के लिए उम्र: एलआईसी ने इसके लिए न्यूनतम उम्र 12 साल और अधिकमत उम्र 45 साल रखी है।
न्यूनतम पॉलिसी टर्म: 12 साल
अधिकतम पॉलिसी टर्म: 20 साल
न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड: 150000
अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं
मोड ऑफ प्रीमियम पेमेंट: सालाना, हर 6 महीने और चार महीने