स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने टेलीविजन के धंधे में अपना कदम रख दिया है। Lenovo के मालिकाना हक वाली कंपनी मोटोरोला ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी की खेप को भारतीय बाजार में उतारा है। अलग-अलग साइज और अलग-अलग रिजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो रही है। इसकी प्राइस रेंज 13,999 से लेकर 64,999 रुपये है। जबकि साइज रेंज 32 इंच से लेकर 65 इंच तक है। एचडी क्वालिटी के साथ इसका रिजॉलूशन 4K का है। मोटोरोला का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। इसकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है।

मोटोरोला टीवी का सबसे सस्ता वेरियंट 13,999 रुपये का है। इसके फीचर में 32 इंच की एचडी स्क्रीन शामिल हैं। दूसरा वेरियंट एचडी रिजॉलूशन के साथ 43 इंच का है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की भी बिक्री करेगी और इसकी कीमत 29,999 तय की गई है। इसके अलावा प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी ने ग्राहकों के लिए विशेष खूबियों से लैस वैरियंट रखी है। इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की टीवी है। 50 इंच वाले टीवी की कीमत 33,999 रुपये, 55 वाले की 39,999 रुपये और 65 इंच वाले टीवी की 64,99 रुपये है। ये तीनों मॉडल अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ मिलेंगे।

मोटोरोला के इस टीवी में बेहद पतले बेजल्स हैं। ये सभी टीवी MEMC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोट्यून X डिस्प्ले भी दिया गया है जो डॉल्बी विजन और 1.07 बिलयन कलर्स के साथ लैस है। यह HDR 10 को सपोर्ट करता है और व्यू एंगल 117 डिग्री है। टीवी की खास बात इसमें 2.5 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरलनल स्टोरेज है। साउंड के लिए 30 वॉट का साउंडबार मौजूद है। इसकी खासियत यह भी है कि इसमें गूगल असिस्टेंट और प्ले स्टोर भी है।