How to check fake website: अक्सर देखा गया है कि लोग फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ठग फर्जी वेबसाइट्स को कुछ इस तरह से डिजाइन करते हैं कि वे हूबहू असली की तरह ही दिखती है। लिंक यूआरएल को भी कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि लोग आंख मूंदकर झटपट मांगी गई जानकारियां दर्ज कर देते हैं। ठग एसएमएस, ईमेल आदि के जरिए यूजर्स को लिंक भेजते हैं और उसपर क्लिक करने के लिए कहते हैं। यूआरएल की ज्यादा समझ न होना लोगों को ठगी का शिकार बना देता है।
ऐसे में आज हम आपको किसी भी फर्जी वेबसाइट को पहचानने के लिए कुछ टिप्स देंगे जिन्हें जानकार आप ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे।
1. साइबर ठग एक जैसे दिखने वाले Logo, डोमेन नेम और नकली साइट बनाते हैं इसके लिए सबसे पहले जरूरी है URL की पहचान करना। अगर वेबसाइट के यूआरएल में https है तो यह एक ओरिजनल वेबसाइट है जबकि http। से शुरू होने वाली वेबसाइट नकली होती है।
2. वेबसाइट की स्पैलिंग जरूर चेक करें
3. registry.in/WHOIS पर जाकर किसी भी वेबसाइट के डोमेन के बारे में पता लगाया जा सकता है
4. वेबसाइट पर कोई कॉन्टैक्ट डिटेल्स नजर न आए तो समझ जाएं वेबसाइट फर्जी है
5. वेबसाइट के नीचे जाकर उसके कॉपीराइट की इन्फॉर्मेशन जरूर देखें
6. जो वेबसाइट फर्जी नहीं होती उनके URL के आगे ग्रीन लॉक का निशान लगा होता है
7. वेबसाइट पर एड्रेस की जानकारी ना मिले तो ऐसी साइट पर विजीट करने से बचें।