NEFT-RTGS: इन दिनों देश में हर कोई डिजिटल पेमेंट कर रहा है। एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने या फिर किसी को भुगतान करने के लिए डिजिटल पेमेंट ने जिंदगी को आसान बना दिया है।
बैंक भी ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि इससे थोड़े समय में ही पैसा भी ट्रांसफर हो जाता है। NEFT, RTGS और यूपीआई किसी भी ऑनलाइन मोड में फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। आईए जानते हैं NEFT-RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर पर कितना देना होगा चार्ज-
एनईएफटी
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर एक भुगतान प्रणाली है, जिसके द्वारा एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए पैसे ट्रांसफर करने में आधे घंटे का समय लगता है। हर आधे घंटे में एनईएफटी के फंड ट्रांसफर बैच रिलीज होते हैं। जिन लोगों ने 30 मिनट पहले अपने अकाउंट से फंड ट्रांसफर किया है वो पैसा आधे घंट में दूसरे अकाउंट में पहुंच जाता है।
इस सेवा का उपयोग करके, आप किसी भी बैंक शाखा से किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक रूप से धन भेज सकते हैं, जिसका देश में किसी भी अन्य बैंक में खाता है। आप एनईएफटी ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं।
RTGS
RTGS यानी रियल टाइम ग्रोस सेटलमेंट द्वारा फंड ट्रांसफर करने से पैसा उसी समय ट्रांसफर हो जाता है। इसका इसतेमाल ज्यादातर अधिक राशि वाले ट्रांसफर के लिए किया जाता है, जिन्हें तुरंत ट्रांसफर करना हो।
कितना देना होता है चार्ज
शुल्क की बात करें तो एनईएफटी के लिए इंटरनेट बैंकिंग चार्ज 1 रुपए से लेकर 5 रुपए प्लस जीएसटी लगता है। वहीं, RTGS में ट्रांसफर के लिए बैंक द्वारा 5 रुपए से 10 रुपए तक चार्ज लिया जाता है। इसके साथ जीएसटी भी देना होता है। यह चार्ज 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर लगता है।
