IRCTC Train Ticket Discount For Students: भारतीय रेलवे छात्रों को अलग-अलग कैटेगरी के तहत किराए में छूट देती है। वह लंबी दूरी की यात्राएं आसानी से आधे किराए या मुफ्त में कर सकते हैं। इनमें परीक्षा के लिए जा रहे छात्र, एजुकेशनल टूर, खासतौर पर छात्राओं के लिए रियायत और अन्य कैटेगरी में सुविधा होती है। भारतीय रेलेवे का नेटवर्क काफी बड़ा है और लाखों लोग रोज़ यात्रा करते हैं, इनमें बड़ी तादाद छात्रों की होती है। जिन्हें अलग-अलग जगह परीक्षा में शामिल होने के लिए आना-जाना होता है। यहां आप जान सकते हैं कि किन नियमों के साथ, किस तरह आपको किराए में छूट मिल सकती है? 

किसे मिलती है छूट? 

– एक स्टूडेंट अगर घर जा रहा है तो उसे सेकंड क्लास और स्लीपर सीट के किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। मासिक सीज़न टिकट (MST) और त्रैमासिक सीज़न (QST) टिकट में भी 50 प्रतिशत छूट है (जनरल कैटेगरी)

-ST\ST कैटेगरी के तहत घर जा रहे स्टूडेंट को सेकंड क्लास और स्लीपर सीट के किराए में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। मासिक सीज़न टिकट (MST) और त्रैमासिक सीज़न टिकट (QST) में भी 75 प्रतिशत छूट है। 

-ग्रेजुएशन तक तक की पढ़ाई कर रही लड़कियों और कक्षा 12 तक पढ़ रहे लड़कों को (जिनमें मदरसे के छात्र भी शामिल हैं) घर से स्कूल और स्कूल से घर तक के किराए में मासिक सीज़न टिकट (MST) के तहत सेकंड क्लास में मुफ्त यात्रा की सुविधा है। 

-ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को साल में एक बार एजुकेशनल टूर या स्टडी टूर के लिए सेकंड क्लास में 75 प्रतिशत की रियायत होगी। 

-ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों को नेशनल लेवल (मेडिकल, इंजीनियरिंग) प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए  सेकंड क्लास के किराए में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। 

Rajasthan Roadways Bus Free Travel: राजस्थान की बसों में इन यात्रियों को नहीं देना होता किराया, जानिए कौनसी हैं 52 ऐसी कैटेगरी

-सिविल सेवाओं की परीक्षा (UPSC) के में शामिल होने वाले छात्रों को सेकंड क्लास में यात्रा के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। 

-भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को भारत सरकार के किसी कार्यक्रम में जाने या स्टडी वर्क के लिए जाने के लिए सेकंड क्लास\स्लीपर  में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। 

-35 साल तक के रिसर्च स्कॉलर को रिसर्च वर्क के लिए यात्रा के दौरान सेकंड क्लास\स्लीपर में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। 

-छात्र और पूर्व छात्रों को पढ़ाई से जुड़े काम के लिए यात्रा करने पर सेकंड क्लास और स्लीपर में 25 प्रतिशत की छूट मिलती है।