IRCTC, Indian Railway: पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन में यात्रियों को शीतल हवा प्रदान करने के लिए इको एयरफैन लगाए जा रहे हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर यात्रियों परेशानी न हो इसके लिए नई व्यवस्था की जा रही है। मौजूदा समय में स्टेशन पर जो पंखे लगे हुए हैं वह ज्यादा हवा नहीं देते। इस वजह से स्टेशन पर बैठे यात्रियों को गर्मी का सामना करना पड़ता है।
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन के वेटिंग हॉल में यह व्यवस्था की जा रही है। रेलवे की तरफ से लगाए जा रहे है इको एयरफैन में पंखे की लंबाई और चौड़ाई ज्यादा होती है। इसमें लगी ब्लेड भी सामान्य पंखों से कहीं ज्यादा बड़ी होती है। इस वजह से इसकी हवा का फैलाव भी बड़े क्षेत्र में होता है। यह पंखे चार पंखियों वाले हैं जिनकी लंबाई एक मीटर है। इनकी हवा 20 से 30 मीटर के दायरे में फैलती है।
यह सामान्य पंखों की तुलना में भारी भी होते हैं। दरअसल रेलवे ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इको एयरफैन लगाए थे जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला। इसके बाद जबलपुर स्टेशन के वेटिंग हॉल में में भी इसे लगाया जा रहा है। मालूम हो कि रेलवे की सेवाएं धीरे-धीरे कोरोना संकट के बीच फिर से शुरू हो रही हैं।
यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के चलते रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार था जब रेलवे ने अपनी सेवएं देना बंद कर दिया था। हालांकि कोरोना की रोकथाम और प्रसार को रोकने के लिए रेलवे नई-नई तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है।
