वृद्धावस्था में आत्मनिर्भर रहने के लिए लोग निवेश पर खासा ध्यान दे रहे हैं। इसमें एकमुश्त रकम निवेश कर लोग हर माह कुछ हजार रुपए की रकम पा रहे हैं। हालांकि अभी जो निवेश योजनाएं उपलब्ध हैं, उनमें मिलने वाला रिटर्न उतना आकर्षक नहीं है। इकोनोमिक टाइम्स की एक खबर में बताया गया है कि 10 लाख रुपए निवेश करने पर व्यक्ति किस तरह से सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम, PMVVY जैसी योजनाओं के मुकाबले हर माह ज्यादा रकम पा सकते हैं।
55 साल की उम्र में 10 लाख रुपए निवेश करने परः यदि कोई व्यक्ति अपने उम्र के पांचवें दशक में है, तो उसे रिटर्न ऑफ परचेज (ROP) के विकल्प के साथ जाना चाहिए। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति 50 साल की उम्र में 10 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसे पेंशन फॉर लाइफ योजना के तहत मासिक तौर पर 6789 रुपए मिलेंगे। वहीं 80 साल की उम्र में व्यक्ति को अपनी रकम पर 6.71 प्रतिशत की दर से, 85 साल की उम्र में 7.36 प्रतिशत की दर से और 90 साल की उम्र में 7.74 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेगा। रिटर्न ऑफ परचेज योजना के तहत व्यक्ति को मासिक तौर पर 5400 रुपए मिलेंगे। वहीं 80, 85 और 90 साल की उम्र तक यदि व्यक्ति जीता है, तो उसे 6.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
60 साल की उम्र में: इस उम्र सीमा में निवेश करने पर ब्याज की दर ROP के साथ और ROP के बिना भी समान ही है। पेंशन फॉर लाइफ योजना के तहत व्यक्ति को 10 लाख रुपए निवेश करने पर 7,345 रुपए मासिक मिलेंगे। वहीं 80 साल, 85 साल और 90 साल की उम्र तक जीने पर व्यक्ति को क्रमशः 6.48, 7.61 और 8.21 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं पत्नी के साथ मासिक इन्कम 6326 रुपए होगी और ब्याज क्रमशः 4.61, 5.91 और 6.63 फीसदी होगा।
65 साल की उम्र में: यदि व्यक्ति को लगता है कि वह 85-90 साल तक जी सकता है तो उसे बिना रिटर्न ऑफ परचेज स्कीम में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके तहत निवेश पर मासिक इन्कम 8,153 रुपए होगी। वहीं 80,85 और 90 साल की उम्र में 5.71 फीसदी, 7.89 फीसदी और 8.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं पत्नी के साथ यह इन्कम 6,747 रुपए होगी। वहीं ब्याज दर 2.86 फीसदी, 5.39 फीसदी और 6.63 फीसदी होगी।
70 साल की उम्र में: उम्र के इस पड़ाव पर भी बिना रिटर्न ऑफ परचेज योजना में ही निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जो लोग अपने पैसे को अपने बच्चों को नहीं देना चाहते, उनके लिए भी यह योजना काफी अच्छी है। इस योजना में व्यक्ति को 9415 रुपए मासिक और 80, 85 और 90 साल की उम्र में 3.04, 8.09 और 10.0 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पत्नी के साथ योजना का लाभ लेने की बात करें तो इसमें मासिक कमाई 7,378 रुपए तक हो सकती है।