कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते देशवासी घरों में बंद हैं। केंद्र सरकार ने सिर्फ जरूरी कामकाज के लिए लोगों को बाहर जाने की छूट दी हुई है। संक्रमण के चलते करोड़ों लोग घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। इन सब में सबसे ज्यादा जरुरत इंटरनेट की है। लोग जमकर इंटरनेट पर एक्टिव है। इसी को देखते हुए टेलिकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को डबल इंटरनेट डाटा और कॉलिंग प्लान दे रही है।
वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि सरकार सभी को लॉकडाउन खत्म होने तक यानि 3 मी तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा देगी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक फर्जी लिंक के जरिए ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि टेलिकॉम विभाग सभी उपभोक्ताओं को फ्री इंटरनेट देने वाला है। इन सभी अफवाहों पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया है कि दावा किया जा रहा है भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर को 3 मई 2020 तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है जिसे प्राप्त करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा लेकिन यह दावा बिलकुल झूठ है और लिंक फर्जी है। कृप्या अफवाहों और जालसाजों से दूर रहें।
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे मैसेज में लिखा गया है कि ‘कोरोना के वजह से 3 मई 2020 तक लॉकडाउन है और भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है ताकि आप घर बैठे अपना काम कर सके।’ वहीं इस मैसेज के साथ ही एक लिंक भी जोड़ा गया है जिसपर ग्राहकों से क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।