India Post Payments Bank Mobile App: पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना आपको कई फायदे देता है। पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने पर आपको बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिलती है इसके साथ ही अन्य तरह के फायदे भी मिलते हैं। आप घर बैठें मोबाइल से जीरो बैलेंस पोस्ट ऑफिस अकाउंट खोल सकते हैं। एक सामान्य बचत खाते में आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है। जीरो बैलेंस सेविंग्स अकांउट में आपको इस अमाउंट को न रखने की छूट मिलती है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आप मोबाइल के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) मोबाइल बैंकिंग एप को डाउनलोड करना होगा। एप को ओपन करने के बाद आपको ‘Open Your Account’ पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपको PAN नंबर भी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ‘Continue’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको OTP दर्ज करना होगा।
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको अगले स्टेप में MPIN सेट करना होगा और आधार के डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद एक बार फिर आपके पास OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद एक नया इंटरफेस खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी डिटेल्स (नाम, पता इत्यादि) भरनी होंगी। इसके बाद आपसे अन्य कई जानकारियों पूछी जाएंगी जिसे दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट में आपकी जमा पूंजी की सुरक्षा अधिकतम है क्योंकि इस पर सारकार गारंटी देती है। पोस्ट ऑफिस में आपके 100 फीसदी निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है।
