गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में कूलर के जरिए कमरे को ठंड रखा जा रहा है। अक्सर देखने को मिलता है कि कूलर का इस्तेमाल करते हुए उसमें से बदबू आने लगती है।

ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि आखिरकार यह बदबू किस वजह से आती है और इसे हटाने का तरीका क्या है। अगर आप भी कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से कूलर से आने वाली बदबू को खत्म कर सकते हैं।

1. कूलर से बदबू आने का सबसे बड़ा कारण उसमें मौजूद पुराना पानी होता है। ऐसे में कूलर का पानी जल्दी-जल्दी बदलते रहें। इससे पानी ताजा रहेगा और उसमें लगी घास की जाली को भी साफ पानी का फ्लो मिलेगा।

2. कूलर को दो हफ्ते में एक बार धूप में रखें। इससे भी बदबू आसानी से भाग जाती है। लगातार कूलर चलता है तो उसकी घास की जाली से बदबू आने लगती है।

3. कूलर की घास का साइज कम हो जाए और वह पुरानी हो जाए तो इसे बदल लें।

4. कई लोग बीते सीजन की यानी पिछले साल की घास का इस्तेमाल करते हैं जबकि ऐसा करना ठीक नहीं। ऐसे में हर सीजन के साथ घास को बदलना बेहतर माना जाता है।