Honda Jazz Car on Downpayment: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं वे फाइनेंस के जरिए कार खरीद सकते हैं।
कार खरीदकार को महज कुछ पैसों की डाउनपेमेंट करनी होती है और इसके बाद बाकी लोन अमाउंट को ईएमआई के जरिए भरना होता है। अगर आप भी फाइनेंस पर कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो होंडा की जैज कार के टॉप मॉडल (ZX CVT Petrol) को 1,09,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 10,90,505 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
1,09,000 हजार रुपये की डाउपेमेंट के बाद आपको कुल 9,81,505 रुपये का लोन पांच साल के लिए लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल के दौरान आपको कुल 12,45,480 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,63,975 रुपये ब्याज होगा।
61 हजार रु डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Renault Kwid का टॉप मॉडल, जानें पूरी डिटेल
आपको इस दौरान प्रति माह 20,758 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 13,02,048 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,20,543 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको प्रति माह 18,084 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। बात करें इस कार के फीचर्स की तो इसमें आपको 1199 सीसी का 1.2 i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 88.51 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार एक लीटर पेट्रोल में 16 किलो मीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टीयरिंग दी गई है। 354 लीटर के बूट स्पेस के साथ आने वाली इस हैचबैक कार में ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन मिलेगा।