Honda Amaze Car: अगर आप सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो होंडा अमेज को 87 हजार रुपये की डाउपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। आप इस डाउनपेमेंट पर इस कार के E Diesel मॉडल को अपने नाम कर सकते हैं। इस मॉडल की कुल कीमत 8,74,858 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
आपको डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए कुल 7,87,858 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको पांच साल के दौरान कुल 9,99,720 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,11,862 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको पांच साल तक हर महीने 16,662 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 10,45,152 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,57,294 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 14,516 रुपये का भुगतान करना होगा।
आप चाहे तो सात साल के लिए भी इस कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 10,91,832 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,03,974 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल 12,998 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस कार में आपको 1498 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.63 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर डीजल पर 24.7 किमी का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और पैसेंजर एयरबैग मिलेगा। इस कार में आपको 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
