Hero Passion Pro Down payment and EMI: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की पैशन प्रो बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च की वजह से यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर इस बाइक को घर ले जा सकते हैं।
हाल में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा किया था। आप इस बाइक का BS6 Disc वेरिएंट (कीमत 81,087, नई दिल्ली ऑन रोड प्राइस) 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इस तरह आपको कुल 73,087 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन 36 महीने के टाइम पीरियड के साथ मिलेगा।
इस दौरान आपको कुल 94,356 रुपये भरने होंगे जिसकी प्रति माह किस्त यानी ईएमआई 2,621 रुपये की होगी। आपको कुल देय राशि में से 21,269 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप 42 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
इस तरह आपको कुल 73,087 रुपये का ही लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 97,902 रुपये भरने होंगे जिसकी प्रति माह किस्त यानी ईएमआई 2,331 रुपये की होगी। आपको कुल देय राशि में से 24,815 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। इस बाइक में में 113सीसी का इंजन है, जो 9एचपी की पावर और 9.79 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 18 इंच का टायर है, 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।
हीरो की इन बाइक्स की है खूब डिमांड: कंपनी ने स्पलेंडर प्लस, एचएफ डीलक्स, हीरो होंडा ग्लैमर, सुपर स्पलेंडर और Xtreme 160R एवं XPulse बाइक्स की सबसे ज्यादा सेल करती है। इससे साफ है कि कंपनी ने सभी रेंज की बाइक्स में अच्छा कारोबार किया है।