Google Play store Android Mobile Applications: मोाबइल इस्तेमाल के दौरान हमें कई तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी 23 मोबइल एप्स की पहचान की गई हैं जिनसे यूजर्स के डाटा को खतरा है। इनमें खतरनाक ‘फ्लीसवेयरटट’ हैं जो कि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा खोजे गए हैं। एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को इन एप्स को तुरंत फोन से हटाने के लिए कहा है।
आईटी सिक्योरिटी कंपनी सोफोस के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर यूजर्स अपने मोबाइल पर इन एप्स को नहीं हटाते हैं तो हजारों यूजर्स को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि कि जून में गूगल की नई एप डेवलपर नीतियों को जारी करने के बाद यह चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
एक्सपर्ट्स ने इन 23 एप्स में गूगल प्ले स्टोर की नई नीतियों के तहत इनमें तमाम खामियों को उजागर किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक साइबर ठग कई तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर यूजर्स के बैंक खाते में सेंध लगा रहे हैं। शोधकर्ता जगदीश चंद्रैया ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, गूगल की नई नीतियां पर्याप्त नहीं थीं और ऐप डेवलपर्स के लिए नियमों का उल्लंघन करने के कई विक्लपों को छोड़ दिया है जिसका फायदा उठाया जा रहा है। अक्सर देखा गया है कि लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म से मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं और बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
देखें एप्स की लिस्ट:-
com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter
com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup
com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording
com.photogridmixer.instagrid
com.compressvideo.videoextractor
com.smartsearch.imagessearch
com.emmcs.wallpapper
com.wallpaper.work.application
com.gametris.wallpaper.application
com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji
com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar
com.dev.palmistryastrology
com.dev.furturescopecom.fortunemirror
com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat
com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro
com.nineteen.pokeradar
com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner

