पैरेंट्स अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने ही रखना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि उनका बच्चा कुछ भी गलत करे। लेकिन यह आसान नहीं होता पाता। हर वक्त बच्चों के साथ रहना या उनकी निगरानी कर पाना लगभग असंभव है। बच्चे भी अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर गुजारने लगे हैं। जो आज के दौर की एक गंभीर समस्या है। इसमें सबसे मुश्किल तो उन माता पिता के लिए है जो काम के चलते दिन भर बाहर रहते हैं। लेकिन अब बच्चों पर हर वक्त नजर रखना संभव हो सकेगा और इसके लिए आपको घर वालों या पड़ोसियों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। बल्कि यह सब संभव होगा टेक्नोलॉजी की बदौलत। घर वालों के लिए यह तरीका गूगल ले आया है।
गूगल ने भारत में बच्चों की चिंता से मुक्त रखने के लिए फैमिली लिंक पैक लांच कर दिया है। बताया जा रहा है कि इससे बच्चों पर नजर रखी जा सकेगी। ऐप को एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल के इस ऐप में बच्चों को ट्रैक करने के लिए कई फीचर हैं। बच्चों में बढ़ती स्मार्टफोन की लत से से चिंतित माता पिता उनके द्वारा फोन के इस्तेमाल का ब्योरा भी देख सकेंगे। इसे आप हर हफ्ते या महीने के हिसाब से देख पाएंगे। इस ऐप की मदद से बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखा जा सकता है। इसमें आप बच्चे की स्मार्टफोन यूज करने की समय सीमा तय कर सकते हैं।
इस ऐप पर टाइम लिमिट सेट करने के बाद इंटरनेट भी बंद हो जाएगा। माता पिता अपनी गैरमौजूदगी में भी बच्चों द्वारा मोबाइल पर बिताए समय की पूरी जानकारी देख सकेंगे। बच्चे के लिए स्मार्टफोन में किन ऐप को होना चाहिए किन्हें नहीं, यह माता पिता ही तय करेंगे। इसके आने के बाद स्मार्टफोन तो बच्चे चलाएंगे मगर कंट्रोल पूरी तरह से माता पिता के हाथ में होगा।
ऐसे करेगा काम-
गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करें।
डाउनलोड होने के बाद जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें।
बच्चा 13 साल के कम हो तो नया जीमेल अकाउंट बना लें।
अब बच्चा जिस स्मार्टफोन को यूज करेगा, उसमें भी यह ऐप इंस्टॉल करें।
अब माता पिता अपने फोन पर जरनरेट हुआ कोड बच्चे के स्मार्टफोन में डालें।
जब दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगी, तब पैरेंट्स स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करने के अलावा अन्य फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।