Google Pay scratch cards: गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म गूगल पे पर रिवॉर्ड फीचर शुरू किया है। इसे ऑडियो रिवॉर्ड नाम दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 1000 रुपये तक का रिवॉर्ड जीतने का मौका दिया जा रहा है। गूगल पे ग्राहकों को समय-समय पर इसी तरह के रिवॉर्ड पहले भी देता रहा है। दिवाली के मौके पर भी कंपनी ने मजेदार रिवॉर्ड फीचर पेश किए थे।
आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि 1000 रुपए के रिवॉर्ड को कैसे पाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने बेहद ही आसान तरीका तैयार किया है। नए रिवॉर्ड फीचर के तहत रिवॉर्ड पाने के लिए ग्राहकों को एप के प्रमोशन सेक्शन में जाना होगा। वहां यह ऑन-एयर के नाम से मौजूद है।
इसके बाद ग्राहकों को टेलिविजन या यूट्यूब चैनलों पर आने वाले गूगल पे के विज्ञापनों को गूगल पे ऐप को सुनाना होगा। ऐसा करने पर आपके वॉलेट में स्क्रैच कार्ड को क्रेडिट कर दिया जाएगा।
बता दें कि ऐप पर यह ऑप्शन सभी के लिए एक्टिवेटेड है। अगर आप अपनी ऐप पर इसे नहीं देख पा रहे हैं तो गूगल अकाउंट में जाकर लोकेशन हिस्ट्री को ऑन कर दें। ऑडियो रिवॉर्ड फीचर दिखने के बाद टेलिविजन या यूट्यूब पर गूगल पे ऐड आने पर गूगल पे ऐप को ओपन करें।
इसके बाद आपको ऑन-एयर ऑप्शन पर टैप करना होगा। माइक्रोफोन परमिशन देने के बाद स्मार्टफोन को संबंधित डिवाइस के ऑडियो सोर्स के एकदम नजदीक लेकर जाएं। इसके बाद ऑडियो को सुनकर गूगल पे ऐप उस विज्ञापन को पहचान लेगा। इसके बाद आपको स्क्रैच कार्ड हासिल होगा।