दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda Cars India Ltd) अपनी पॉप्युलर सिडैन अमेज (Honda Amaze) कार पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर इस महीने कम दाम में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो इस डिस्काउंट ऑफर के साथ इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं।
इस कार पर 15,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ही 10,000 रुपे तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ ही अगर आप कार एक्सचेंज करते हैं तो 10 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। होंडा अमेज डीजल के सभी ग्रेड्स पर भी यही कैश डिस्काउंट व एक्सचेंज डिस्काउंट लागू है।
यह ऑफर 2021 के सभी पेट्रोल मॉडल (स्पेशल और एक्सक्ल्यूसिव को छोड़कर) के लिए लागू हैं। ये ऑफर सभी डीजल मॉडल (स्पेशल और एक्सक्ल्यूसिव को छोड़कर) के लिए भी लागू हैं। वहीं 2020 मॉडल पर 15,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ही 10,000 रुपय तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इनके अलावा 2020 मॉडल पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व 5वें साल) दी जा रही है। वहीं अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।
बता दें कि रेग्यूलर अमेज में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प ग्राहकों को मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। इस कार का बेस मॉडल (E Diesel) 7.68 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) में उपलब्ध है। वहीं टॉप मॉडल (VX CVT Petrol) 8.84 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) रुपये में उपलब्ध है।

