Ford EcoSport SE: फोर्ड इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट (इकोस्पोर्ट एसई) लॉन्च हो गया है। नया मॉडल पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये (ऑफ रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है। इसके बदले कंपनी इसमें टायर पंचर रिपेयर किट दे रही है। पेट्रोल और इंजन दोनों वेरिएंट के साथ यह दिया जा रहा है।

ग्राहकों को नए वेरिएंट में पिछली साइड में री-पोजीशन्ड नंबरप्लेट, सनरूफ, डुअल-टोन रियर बम्पर और रियर आर्मरेस्ट मिलता है। इसमें सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है जो कि एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 लाख 21 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस अपने नाम कर सकते हैं।

कार की कुल कीमत 12,11,975 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 9.8 फीसदी सालान ब्याज की दर से पांच साल के लिए कुल 10,90,975 रुपये का लोन लेना होगा।

पांच साल के दौरान आपको 13,84,380 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,93,405 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 23,073 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंटब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
10,90,9759.8523,0732,93,40513,84,380
10,90,9759.8620,1013,56,29714,47,272

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 14,47,272 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,56,297 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 20,101 की ईएमआई को भुगतान करना होगा।