Employees’ Provident Fund Organisation: कर्मचारी ​भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) अपने सदस्यों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाता है। ईपीएफ खाताधारक अपने अकाउंट की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए खाताधारक को यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (UAN) का ऐक्टिवेशन करवाना बेहद जरूरी है। अगर आपने ऐसा किया है तो फिर आप घर बैठे-बैठे अपने खाते से संबंधित कई जानकारियों को आप हासिल कर सकेंगे।

मसलन खाताधारक ईपीएस में नॉमिनेशन कराना, ऑनलाइन क्लेम फाइल और नॉमिनेशन करना शामलि है। इसके अलावा खाताधारक ईपीएफ पासबुक एक्सेस भी कर सकते हैं। यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर आपके इपीएफ खातों से जुड़ी जानकारियों को पाने के लिए एक अहम नंबर है। हर कंपनी अपने कर्मचारी के लिए ईपीएफ मेंबर आईडी बनवाती है जो कि नौकरी बदलने पर बदलता रहता है। मसलन अगर आप कोई नई नौकरी ज्वॉइन करते हैं तो आपको कंपनी द्वारा नया ईपीएफ खाता खोलकर दिया जाएगा। इसी में पैसा जमा किया जाता है।

आज हम आपको यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर को आपके ईपीएफ अकाउंट में एक्टिवेट करने की जानकारी दे रहे हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने खाते में अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं:-

1. सदस्य पोर्टल सेवा https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें।

2. ‘Activate UAN’ विकल्प पर क्लिक करें।

3. नया वेबपेज खुलेगा। इसके बाद आपको यूएएन, मेंबर आईडी, आधारा और पैन दर्ज करना होगा। इसके बाद नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी। याद रहे सारी जानकारियों ईपीएफो खाते में दी गई हों।

4. कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव होगा।

6. ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘Validate OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें।

7. एक बार जब आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा तो इसका पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको रिसीव होगा।