EPFO E-nomination: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य हैं तो आपके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप किसी ने किसी को अपना नॉमिनी जरूरत घोषित करें। आपका ऐसा करना परिवार या फिर आपके जानने वालों के बुरे वक्त में काम आता है। अगर आप किसी को अपना नॉमिनी घोषित करते हैं तो आपकी मृत्यू के बाद आपका नॉमिनी आपके खाते से जुड़ी रकम पर दावा ठोक सकता है। सरकार ने नॉमिनी घोषित करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन सुविधा दी है। आज हम आपको ऑनलाइन नॉमिनी यानि की ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बारे मे बताएंगे। कुछ आसान तरीकों के जरिए आप ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इस सुविधा का फायदा वे खाताधारक ही उठा सकेंगे जिनका आधार मेंबर सेवा पोर्टल से लिंक है। कोई भी सदस्य ई-नॉमिनेशन सुविधा का फायदा उठाने के लिए ईपीएफओ मेंबर सेवा पोर्टल पर जाकर लॉग इन कर सकता है। इसके लिए ध्यान रहे कि आपा यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) पोर्टल पर एक्टिवेट हो। इसके अलावा आपका एक फोटोग्राफ मेंबर सेवा पोर्टल पर उपलब्ध होना चाहिए।
पोर्टल के इस्तेमाल पर इन बातों का रखे ध्यान: वे पीएफ खाता धारक जिन्होंने नॉमिनेशन नहीं किया है जब वे अपने अकाउंट पर लॉग इन करेंगे तो एक पॉप अप मैसेज रिसीव होगा। इसके अलावा नियोक्ताओं को इस पोर्टल पर ऐसे इम्पलॉय की सूची भी दिखेगी जिन्होंने अबतक नॉमिनेशन नहीं किया है। सर्कुलर के मुताबिक ई-नॉमिनेशन पोर्टल को C-DAC ने तैयार किया है। बहरहाल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस नई सेवा का फायदा अब पीएफ खाता धारक घर बैठे-बैठे इंटरनेट के जरिए आसानी से उठा सकते हैं।
आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप ई-नॉमिनेशन का तरीका:
1. इस लिंक पर क्लिक कर अपने पीएफ खाते पर लॉग इन करें- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2. अगर आपने नॉमिनेशन नहीं किया है तो एक पॉपअप के जरिए आपको अलर्ट दिखाई देगा। आप ‘Manage’ टैब पर क्लिक कर ‘e-nomination’ विकल्प को चुनें।
3. इसके बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा। इसमें आपसे परिवार के बारे में सवाल किए जाएंगे। आपसे ‘Family Declaration’ के तहत पूछा जाएगा कि आपका परिवार है या नहीं। आपको Yes और No में जवाब देना।
4. अगर आप ‘Yes’ चुनते हैं तो फिर आपको परिवार के उस सदस्य की तमाम जानकारियां देनी होंगी जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं। आपको
निम्नलिखित जानकारियां दर्ज करनी होगी।
1) आधार
2) नाम
3) जन्म तिथि
4) लिंग
5) संबंध
6) पता
7) बैंक अकाउंट डिटेल्स (वैक्लपिक)
8) अभिभावक
9) फोटो
6. इसके बाद आपको ‘Save Family Details’ पर क्लिक करना है।
7. इसके बाद आप नॉमिनी को कितना शेयर (अगर एक से ज्यादा नॉमिनी है तो) देना चाहते हैं ये भी दर्ज करवा सकते हैं।
8. सभी जानकारियां देने के बाद आपको ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक कर देना है।
बता दें कि आप एक से ज्याद लोगों को अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो फिर ‘Add row’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
