पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब लोगों को महंगी बिजली का झटका लगने जा रहा है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को फाइनेशिंयल ईयर 2022-23 के लिए नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया जिसमें 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के रहवासियों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही महंगी बिजली भी खरीदनी होगी। आइए जानते है नई दरों से कितने लोगों पर प्रभाव पड़ेगा।

कब लागू होगी नई दरें – मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सचिव गजेंद्र तिवारी के अनुसार प्रदेश में बिजली वितरित करने वाली डिस्कॉम को आयोग की तरफ से मंजूर बिजली दर की बढ़ोतरी का सार्वजनिक नोटिस जारी करना होगा। जिसके सात दिन बाद नई दरें लागू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि इडंस्ट्रीयल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर पुरानी ही रहेगी।

1.66 करोड़ विद्युत उपभोक्ता पर होगा असर – मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा बढ़ाई गई नई बिजली दरों का असर प्रदेश में रहने वाले करीब 1.66 करोड़ विद्युत उपभोक्ता पर होगा।

आपको बता दें डिस्कॉम ने अपने राजस्व घाटे को कम करने के लिए 8.71 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी। जिसमें केवल 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

कितना पड़ेगा असर – अगर कोई उपभोक्ता दो एसी 5 स्टार रेटिंग, दो पंखा, एलईडी टीवी और 5 एलईडी बल्व यूज करते हैं तो उनका बिजली का कुल खर्च करीब 425 यूनिट आता है। इससे पहले इतनी बिजली के लिए 3,534 देना पड़ता था जो कि अब 3,629 देना होगा ऐसे में उपभोक्ताओं पर करीब 95 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।