अगर आप डिश टीवी यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। डिश टीवी आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसके जरिए आपको एक साल तक फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपने ग्राहकों को कई आकर्षत ऑफर्स दिए थे लेकिन अब क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नया ऑफर लाई है।

कंपनी ने इस ऑफर का नाम ‘डिशकियाओं कप’ रखा है। कंपनी ने अपने चैनल नंबर 96 और 608 पर डिशकियाओं एप का ब्रॉडकास्ट शुरू किया है। इसमें ग्राहकों को वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैचों से जुड़े सवालों के लिए भविष्यवाणी करनी होगी। जब कोई ग्राहक इन चैनलों को खोलेगा तो उन्हें चार टीमों के नाम दिखाई देंगे और हर टीम का एक नंबर भी दिया होगा। ग्राहकों को इन टीमों में जीतने वाली क्रिकेट टीम के लिए मिस्ड कॉल करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही उनका उत्तर मान्य माना जाएगा। ग्राहक टीवी रिमोट के रेड बटन को प्रेस करके भी इस गेम से जुड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं।

सही जवाब देने पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन: जो ग्राहको पांच सवालों के जवाब एकदम सही देंगे उन्हें एक महीना मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। वहीं जो ग्राहक 10 सही जवाब सबसे पहले देंगे उन्हें पूरे एक साल के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि ग्राहकों को सभी उत्तर देने के लिए निश्चित समयसीमा प्रदान की जाएगी। और इस के तहत उन्हें मिस्ड कॉल करना होगा। कंपनी ने टीमों से जुड़े नबंर अपनी वेबसाइट पर भी शेयर किए हैं।

डिश टीवी इंडिया के मार्केटिंग और कॉर्पेोरेट हेड सुखप्रीत सिंह ने इस ऑफर पर कहा है कि ‘डिश टीवी हमेशा से ग्राहकों के लिए जीवंत रोमांचक क्षण के अनुभव के लिए काम करती रही है। ‘डिशकियाओं कप’ गेम के जरिए हमारे ग्राहक वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। यह एक बेहद ही अलग तरीका है जिसमें ग्राहकों को कई प्राइज भी मिलेंगे।’