Dish TV SMRT Kit: डिश टीवी ने शनिवार को नया एंड्रायड पॉवर सेट अप बॉक्स डिश एसएमआरटी हब और एलेक्सा-इनऐबल्ड स्मार्ट डोंगल को लॉन्च कर दिया। इन दोनों डिवाइज के जरिए ग्राहकों ऑनलाइन कंटेंट का मजा उठा सकेंगे। ये डिवाइस यूजर्स को टीवी कंटेंट और वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सेस देती है।
नए सब्सक्राइबर्स के लिए डिश एसएमआरटी हब 3,999 रुपए तो वहीं अगर आप डिश टीवी की सेवाएं पहले से लेते आ रहे हैं तो आपको 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि इस डिवाइस के लिए आपको 2,499 रुपए देने पड़ेंगे।
बात करें फीचर्स की तो एंड्रायड पॉवर सेट-अप बॉक्स एंड्रायड 9 पाई ओएस पर चलता है। इसके साथ ही इसमें गूगल अस्सिसटेंट और गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं इसमें जी5, वूट, यूट्यूब, एएलटीबालाजी और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी एंटरटेनमेंट एप्स का भी सपोर्ट मिलता है। लेकिन इसमें नेटफ्लिक्स का सपोर्ट नहीं मिलता है।
इसके साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है जो कि ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के जरिए टीवी पर कंटेट स्ट्रीम करने की सहुलियत देता है। वहीं गूगल अस्सिटेंट के जरिए ग्राहक वॉयस कमांड के जरिए भी डिवाइज को कंट्रोल कर सकते हैं।
वहीं बात करें डिश एसएमआरटी किट की तो इसकी कीमत 1,199 रुपए रखी गई है और डिश टीवी के मौजूदा ग्राहक ही इसको खरीद सकेंगे। यह डिश एनएक्सटी एचडी बॉक्स पर काम करता है। एलेक्सा इनेबल इस डोंगल के जरिए ग्राहक वॉयस कमांड के साथ-साथ ओटीटी कंटेट का मजा ले सकेंगे।
मालूम हो कि कंपनी ग्राहकों को एलेक्सा स्किल और DishSMRT Stick जैसी यूनिक सर्विस भी दे रही है। Dish SMRT Stick एक वाई-फाई डोंगल है, जो सब्सक्राइबर को OTT ऐप और क्यूरेटेड ऑनलाइन वीडियो की विशाल लाइब्रेरी, कैच-अप शो, वेब सीरिज का एक्सेस प्रदान करता है।
कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को वॉट्सऐप अलर्ट देती है। ग्राहकों को रिचार्ज, अलर्ट्स आदि की जानकारी वॉट्सऐप पर भेज दी जाती है। सब्सक्राइबर्स के लिए वॉट्सऐप पर इन अहम जानकारियों को पढ़ना ज्यादा आसाना होता है।

