Covid-19 lockdown: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच एक सवाल सभी के मन में है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं फिर से कब शुरू होंगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसपर कुछ हद तक तस्वीर साफ कर दी है। गडकरी ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द ही गाइडलाइंस के साथ शुरू हो सकता है। सरकार इसपर प्लानिंग कर रही है लेकिन हमें लोगों की सुरक्षा निश्चित करनी होगी। इसके लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
बस और कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की मदद के लिए तैयार है। हाईवे और ट्रांसपोर्ट खोलने के लिए जनता के बीच भरोसे को फिर से बनाना होगा। हालांकि इसके लिए ड्राइविंग और सफर के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और फेस मास्क लगाने जैसे सभी सुरक्षा मानकों को भी अपनाना होगा।
सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लंदन मॉडल अपनाने पर विचार कर रही है वहां पर इस सेक्टर में सरकार का योगदान बेहद कम होता है जिसके रिजल्ट भी बेहतर हैं। भारतीय बाजार की मुश्किल वित्तीय स्थिति से हम सभी परिचित हैं। कोरोना संकट के चलते विश्व भारत की तरफ देख रहा है यह हमारे लिए एक अवसर की तरह है और हमें इसका पूरी तरह से फायदा उठाना चाहिए।
बता दें कि देश के इतिहास में पहली बार है कि बीते 44 दिनों से पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से बंद हैं। हालांकि इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लिए कुछ ट्रेनों का संचालन किया गया है वहीं विदेशों में फंसे भारतीयों को भी लाने के लिए 50 से ज्यादा विमान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बहरहाल लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है ऐसे में इसके बाद क्या रेल, हवाई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इसबार में जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।