सीएनजी कारों को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी कम खर्चा आता है। ये कारें ना सिर्फ पॉल्यूशन फ्री होती हैं बल्कि अच्छा माइलेज भी देती है जिससे आपके काफी पैसों की सेविंग होती है। सीएनजी कारों को इस्तेमाल करते वक्त की गई लापरवाही कभी-कभी भी भारी पड़ सकती है। कई बार तो बड़ा नुकसान भी हो जाता है। सीएनजी कारें चलाते वक्त विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी होता है।
सीएनजी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह एक गैस है तो जाहिर है कि इससे कुछ खतरे भी होंगे। गैस में सबसे बड़ा खतरा आग लगने का होता है। मेंटेनेंस की कमी सीएनजी कारों में आग के प्रमुख कारणों में से एक है। नियमित समय पर कारों की जांच की जानी चाहिए।
कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें टैंक से गैस लीक हो रही होती है। ऐसे में इस कमी को पहचान कर जल्द से जल्द दुरस्त करवा लेना चाहिए। गैस लीक होने के वजह कई बार कार में धमाके भी हुए हैं जिनमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है या फिर वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खराब क्वालिटी की किट और अनुचित फिटिंग लीकेज का कारण बन सकती है, जिसके परिणामस्वरूप आग लगती है। इनके अलावा पुराने तारों में उनके इन्सुलेशन को खोने का खतरा होता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होता है। प्री इंस्टॉल्ड सीएनजी किट की समय-समय पर जांच जरूरी है। कार के अंदर लाइटर का इस्तेमाल करने से बचें। अपनी कार को ठंडी और छायादार जगह पर ही पार्क करें। कार को गर्मी से बचाना बेहद जरूरी है।