चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के बाद प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गयी है। उत्तराखंड सरकार ने देश भर से इस यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन की सलाह दी है। बिना रजिस्ट्रेशन कराए पहुंचने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन उपलब्ध ना होने पर ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही यात्रियों के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ एडवाइजरी का पालन करना भी जरूरी है।

राज्य के पर्यटन विभाग ने प्रदेश में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की एक निश्चित सीमा निर्धारित की है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन बिना रजिस्ट्रेशन के पर्यटकों को चार धाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। पर्यटन विभाग ने कहा है कि तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा आरंभ करें।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन registrationandtouristcare.uk.gov.in पर कराया जा सकता है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। वेबसाइट पर चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद खुले इंटरफेस के राइट साइड में एक विंडो खुलेगी। जिसमें पहला ऑप्शन चारधाम टूर पैकेज और दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन का होगा। रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। जहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ केदारनाथ में 6 मई से 14 मई तक 2,84,060 लोग दर्शन कर चुके हैं। 14 मई 2022 को केदारनाथ में 17,174 यात्री पहुंचे, बद्रीनाथ में 18,22, गंगोत्री में 9369और यमुनोत्री में 8272 यात्री दर्शन को पहुंचे। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

यात्रा से पहले कराएं स्वास्थ्य की पूरी जांच: विभाग का कहना है कि चारधाम की यात्रा पर आने से पहले तीर्थयात्रियों को अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच करानी चाहिए ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को तेज ठंड, कम आद्रता, हाई अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिनसे बचने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है।

यह एडवाइजरी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन और तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uttarakhandtourism.gov.in पर भी हेल्थ एडवाइजरी को पढ़ा जा सकता है। विभाग ने यात्रियों को यात्रा शुरु करने से पहले खासतौर पर हेल्थ एडवाइजरी पढ़ने की सलाह दी है।