Mutual Fund में निवेश करने वालों के लिए ये काम की खबर है। दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान का तरीका 1 अप्रैल से बदलने जा रहा है। अभी तक म्यूचुअल फंड में अब चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम के जरिए निवेश के लिए भुगतान किया जाता था। लेकिन 1 अप्रैल से ऐसा नहीं होगा।

क्योंकि म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज 31 मार्च 2022 से चेक और डीडी के जरिए निवेश के लिए भुगतान की सुविधा बंद करने जा रहा है। इसके लागू होने के बाद निवेशकों के पास म्यूचुअल फंड में निवेश के भुगतान के लिए इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन ही बचेगा।

NEFT और RTGS से भी नहीं होगा भुगतान – चेक और डीडी के अलावा म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज ने NEFT और RTGS के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके पर भी रोक लगा दी है।

इस बारे में एमएफ यूटिलिटीज ने कहा कि, सिस्टम के अपडेट होने के बाद अब पुराने तरीकों से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान नहीं किया जा सकेगा। आपको बता दें अभी तक चेक, ड्राफ्ट, ट्रांसफर लेटर्स, बैंकर्स चेक, पे ऑर्डर आदि विकल्पों से भी निवेश के लिए भुगतान किया जाता रहा है।

ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर – एक्सपर्ट का कहना है कि, कोरोना महामारी की वजह से म्यूचुअल फंड मे निवेश के लिए भुगतान का तरीका काफी पहले से ही बदल गया है। एक्सपर्ट के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग की वजह से ज्यादातर कस्टमर यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए है निवेश के लिए भुगतान कर रहे है। इसलिए चेक, डीडी, आरटीजीएस और एनईएफटी विकल्पों के बंद होने से बहुत ज्यादा असर नहीं होगा।