भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी कॉल और डेटा दरों में बदलाव किए हैं। इस दूरसंचार कंपनी ने अपने 10 प्रीपेड प्लान्स को नए दाम और सेवाओं साथ बाजार में उतारा है। इन 10 प्लानों में 8 प्लान ब्रॉडबैंड के हैं जबकि दो फाइबर टू होम (FTTH) शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन यह प्लान रिलांयस जियो और जियो गीगा फाइबर से टक्कर के लिए बाजार में उतारा गया है। बीएसएनएल ने अपने प्लान के मासिक शुल्क बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही मिलने वाली कॉल और डेटा और स्पीड की सुविधाओं में भी इजाफा किया है।
कंपनी ने प्रति माह 299 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 349 रुपये का कर दिया है। इस प्लान में प्रति माह 2GB डेटा 8Mbps से मिलेगा। 2GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 1Mbps हो जाएगी। इसके अलावा कॉलिंग प्लान में भी परिवर्तन किया गया है। अब 300 रुपये के बजाय 600 रुपये तक का फायदा मिलेगा। बीएसएनएल ने 549 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 599 रुपये प्रति माह कर दिया है। इस प्लान में 3GB के बजाय 4GB डेटा मिलेगा।है।डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 1Mbps की बजाए 2Mbps होगी। इसके अलावा प्रति माह 24 घंटे के लिए असीमित कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहले सात सौ रुपए तक की कॉल की लिमिट थी।
कंपनी ने अपने 675 रुपए वाले प्लान की सेवा में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इस प्लान का दाम बढ़ाकर 699 रुपए प्रति माह कर दिया है। इस प्लान में 10 Mbps की स्पीड से 5 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा। बीएसएनएल ने अपने 845 रुपए वाले प्लान को बढ़ाकर 899 कर दिया है। इस प्लान में प्रतिदिन 12GB डेटा मिलेगा। 1199 रुपए के प्लान का दाम बढ़ाकर 1299 कर दिया है, इसकी डेटा लिमिट 22GB 10Mbps की स्पीड से मिलेगी। 1,495 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 1599 जिसकी एफयूपी लिमिट 20Mbps से बढ़ाकर 25Mbps कर दी गई है। बीएसएनएल ने अपने 1745 रुपए के प्लान को भी बढ़ाकर 1849 रुपए कर दिया है जिसमें रोज 30 GB डेटा प्रतिदिन 16Mbps की स्पीड से मिलेगा। 2,295 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 2349 रुपए कर दिया है।
गैजेट्स नाउ के मुताबिक फाइबर टू होम (FTTH): 777 रुपये के FTTH प्लान को बढ़ाकर 849 रुपये कर दिया गया है। योजना को नए 600GB प्रतिदिन डेटा डाउनलोड की सीमा होगी।, 3,999 रुपए की एफटीटीएच योजना को बढ़ाकर 4,499 रुपए कर दिया गया है, जिसमें प्रतिदिन 500GB डाउनलोड एफयूपी सीमा है।