सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान लांन्च किया है। नए प्लान की कीमत 298 रुपए होगी। इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग और डेटा दोनों का लाभ मिलेगा।दरअसल 298 टैरिफ वाउचर(एसटीवी 298) 54 दिनों की वैधता के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस पैक में आपको लोकल से लेकर नेशनल कॉलिंग और रोमिंग कॉल्स पर भी अनलिमिटेड फ्री है। इसके अलावा प्रतिदिन आपको 1 जीबी 3जी डेटा 54 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा। इस पैक से यूजर्स को Eros Now के सब्सक्रिप्शन जैसे और कई फायदे मिलेंगे।
जियो का प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान का मुकाबला जियो से है। जिया ने 299 का अपना नया प्लान शुरू किया है। इस प्लान के जरिए आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ-साथ रोज के 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे। 299 के इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको रोज का 3जीबी का डेटा भी 28 दिनों तक मिलेगा।
वोडाफोन का नया प्लान
टेलीकॉम कंपनियों की प्रकतिस्पर्धा में वोडाफोन का नाम भी बड़ा है। बीएसएनएल और जियो के बाद वोडाफोन भी ग्राहकों के लिए नया प्लॉन लॉन्च किया है। वोडाफोन का् नया प्लान 255 रुपए का है जिसमें आपको 2 जीबी डेटा 4G/3G 28 दिनों तक इसके अलावा 100 एसएमएस रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग है।
बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने 98 रुपए वाले डेटा प्लान में भी बदलाव किया है।पहले इस ऑफर में 26 दिनों के लिए 1.5 GB डेटा रोज मिलता था।अब इसके यूजर्स को 0.5GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा। 2GB के साथ अब इसकी वैधता 24 दिन की ही रहेगी। 2GB के इस्तेमाल के बाद आपको डेटा की स्पीड 80 Kbps हो जाएगी। बीएसएनएल के 98 रुपए के इस पैक को Data Tsunami सुनामी पैक भी कहा जा रहा था।