देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की कोशिशों के तहत BHIM एप एक शानदार ऑफर दे रही है। डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए लॉन्च की गई सरकारी BHIM एप अपने यूजर्स के लिए कैशबैक का ऑफर लेकर आयी है। यूजर्स भीम एप पर 750 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। हैरानी की बात है कि कैशबैक के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन की कोई सीमा तय नहीं की गई है। सब्सक्राइबर्स सिर्फ 1 रुपए का ट्रांजैक्शन करके भी कैशबैक की सुविधा पा सकते हैं। बता दें कि यूजर्स को एक महीने में अधिकतम 500 रुपए तक का ही कैशबैक मिलेगा।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भीम एप पर 100 रुपए या उससे अधिक की ट्रांजैक्शन पर तो कैशबैक मिल रहा है। वहीं न्यूनतम ट्रांजैक्शन 10 रुपए पर भी कैशबैक की सुविधा मिल रही है। ऑफर के अनुसार, भीम एप पर 25 से लेकर 50 तक डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर यूजर को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यदि भीम एप पर डिजिटल ट्रांजैक्शन 50 से लेकर 100 बार तक ट्रांजैक्शन की गई है तो फिर यूजर को 200 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। 100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर कैशबैक बढ़कर 250 रुपए हो जाएगा। कैशबैक ऑफर के फायदे यहीं खत्म नहीं होते और 100 रुपए की हर ट्रांजैक्शन पर 25 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा, फिर चाहे ट्रांजैक्शन किसी वीपीए, यूपीआईडी, बैंक अकाउंट या किसी मोबाइल नंबर पर ही क्यों ना की गई हो।
सरकार यह ऑफर भीम एप के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लायी है। इसके अलावा नए यूजर को पहली ट्रांजैक्शन पर 51 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा व्यापारियों के लिए भी भीम एप बेहतरीन ऑफर लेकर आयी है। दरअसल सरकार व्यापारियों को हर ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक ऑफर की अधिकतम सीमा 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन रखी गई है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए व्यापारियों को सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन करनी होंगी, जो कि कम से कम 25 रुपए या उससे ज्यादा की हों। बता दें कि रिजर्व बैंक के अनुसार, देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन में फिर से कमी आयी है। इसी साल के आंकड़ों के अनुसार, रिजर्व बैंक का कहना है कि बीते फरवरी माह में डिजिटल ट्रांजैक्शन में 12.5 प्रतिशत की कमी देखी गई है।