बचत तरीकों की बात करें तो आज के समय में RD (Recurring Deposit) बचत का एक पसंदीदा माध्यम है। RD के तहत उपभोक्ताओं को एक तय समय पर तय रकम जमा करनी होती है, जिस पर बैंक, ब्याज देता है। इसके बाद तय समय-सीमा पूरी होने पर बैंक द्वारा ब्याज सहित कुल रकम उपभोक्ता को दी जाती है। आरडी में ब्याज दर एक बार तय की जाती है और फिर मिड टर्म में उसमें बदलाव नहीं किए जाते। बीते हफ्ते ही प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने फिक्सड डिपॉजिट और RD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। छोटे वित्तीय बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा भी RD की सुविधा प्रदान की जाती है। देश के कुछ बड़े बैंकों द्वारा आरडी पर दी जाने वाली ब्याज दर निम्न है।
कोटक महिंद्र बैंकः आगामी 21 फरवरी, 2019 से कोटक महिंद्र बैंक अपने उपभोक्ताओं को 6 महीने के लिए की जाने वाली आरडी पर 6.75% की दर से ब्याज उपलब्ध कराता है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह दर 7.25 प्रतिशत रखी गई है। एक साल की आरडी पर सामान्य दर 7.30 प्रतिशत है और सीनियर सिटीजन्स के लिए यह दर 7.80 प्रतिशत है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडियाः देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक में 6 माह की आरडी पर ब्याज की दर 6.25 प्रतिशत है और सीनियर सिटीजन्स के लिए यह दर 6.75 प्रतिशत रखी गई है। एक साल के ब्याज की यह दर सामान्य तौर पर 6.4 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.9 प्रतिशत है।
एचडीएफसी बैंकः प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में 6 माह की आरडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.75 प्रतिशत है। एक साल के लिए यह दर 7.30 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80 प्रतिशत है।
ICICI बैंकः आईसीआईसीआई बैंक में 6 माह की आरडी पर उपभोक्ताओं को 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 6.75 प्रतिशत रखा गया है। एक साल के यह दर 6.9 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.4 प्रतिशत है। उपरोक्त सभी बैंकों में ज्यादा समय के लिए की गई आरडी पर अलग-अलग दर से ब्याद मिलता है। जिसकी विस्तृत जानकारी बैंकों की शाखा जाकर हासिल की जा सकती है।