BANK HOLIDAYS DECEMBER: रोजमर्रा की जिंदगी में बैंक के कामों की अहमियत काफी ज्यादा है। लेने-देने से लेकर पैसे की निकासी और जमा करने जैसे काम लोगों को करना होता है। इसके अलावा कई बार बैंक बंद होने के चलते कैश की समस्या से भी जूझना पढ़ता है। फुर्सत निकालकर आप बैंक गए और कहीं आपको बैंक बंद मिले ऐसी दिक्कत से बचने के लिए आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। साल 2019 के खत्म होने में एक महीने का समय शेष है ऐसे में जान लीजिए कि कौन- कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।

नॉर्थ-ईस्ट समेत देशभर में क्रिस्मस और नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू होने को हैं। कहीं इन तैयारियों में कैश की कमी का खलल ना पड़ जाए इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कौन से दिन बैंक बंद हैं। दिसंबर में पांच दिन बैंक रविवार को बंद रहेंगे क्योंकि इस महीने में पांच रविवार हैं। जबकि 14 दिसंबर और 28 दिसंबर को सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे है इस दिन भी बैंक का अवकाश होगा। 25 दिसंबर को क्रिस्मस डे है और 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे है।

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के कुछ इलाकों में बॉक्सिंग डे वाले दिन भी बैंक बंद रहेंगे। कुछ मिलाकर इस महीने नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। अलग-अलग राज्यों में बैंक की अलग-अलग दिन छुट्टियां भी होती हैं।
यह रही छुट्टियों की लिस्ट..

December 1, 2019 – रविवार
December 8, 2019 – रविवार
December 15, 2019 – रविवार
December 22, 2019 – रविवार
December 25, 2019- क्रिस्मस डे
December 26, 2019 – बॉक्सिंग डे
December 27, 2019 – रविवार