Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मुहैया करवाया जाता है। योजना के लाभार्थियों को यह पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज फ्री हेल्थ इंश्योरेंस के तहत मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने जानकारी दी थी कि इस योजना के अब एक करोड़ लाभार्थी हो चुके हैं। यानी की देशभर से एक करोड़ लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा चुके हैं। ये स्कीम संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए लाभकारी है।
अक्सर संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुरे वक्त यानी बीमारी के समय अस्पताल के महंगे खर्च की चिंता सताती है। गरीब तक अच्छा और बेहतर इलाज पुहंचे इसी के मद्देनजर ये स्कीम चालू की गई। यही वजह है कि इस स्कीम का मकसद है कि गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिकों के परिवारों की चिन्हित कैटेगरी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए।
इस योजना के अंतर्गत इतने सारे लाभ मिल रहे हैं तो हम कैसे इस योजना से जुड़े सकते हैं या फिर इस योजना में कौन शामिल हो सकता है। ऐसे ही कई सवाल कई लोगों के मन में होते हैं। हम आपको बता दें कि आप बड़े ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि इस योजना के लिए आप पात्र हैं या नहीं। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं। पहला तो यह है कि आप 14555 या फिर 1800-111-565 नंबर डायल करके यह जान सकते हैं कि आपका या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं। इसमें आपसे जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपने दर्ज करवाना होगा जिसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आप योजना में शामिल हैं या नहीं।
इसके अलावा आप इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर भी अपनी पात्रता जान सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद दाहिने तरफ ‘Am I Eligible’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा जिसमें मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा। इतना करने के बाद आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर कैटिगरी चुनें। कैटिगरी वहीं चुनें जिसका स्टेट्स आप देखना चाहते हैं। नाम, एचएचडी नंबर, मोबाइल नंबर और राशन कार्ड के ऑप्शन होंगे। इतना करने के बाद अपना स्टेटस पता लग जाएगा।