Amazon WoW Salary Days sale begins: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने बुधवार (2 सितंबर) से WoW Salary Days सेल शुरू कर दी है। इस सेल के तहत ग्राहकों को होम अप्लायंसेज प्रॉडक्ट्स 60% तक की भारी छूट दी जा रही है। अगर आप लैपटॉप, फिटनेस बैंड, टीवी, हेडफोन, हार्ड ड्राइव और स्मार्टवॉच समेत अन्य प्रॉडक्ट्स लेने पर विचार कर रहे हैं तो इस सेल के जरिए भारी बचत के साथ इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं।

अमेजन के मुताबिक ग्राहकों इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस सेल में कंप्यूटिंग और एक्सेसरीज प्रॉडक्ट्स पर 50 फीसदी तक और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स पर 60 फीसदी तक छूट दी जा रही है। टीवी पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। किचन और होम अप्लायंसेज पर 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के तहत खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिनिमम 7,500 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह छूट 1,500 रुपये और 2,000 रुपये तक के बीच होगी। यह सेल 3 सितंबर तक जारी रहेगी।

इससे पहले भी अमेजन ने ग्राहकों को मॉनसून सेल के जरिए ऐसा ही डिस्काउंट ऑफर किया था। बीते महीने अमेजन सेल 24 अगस्त तक लाइव रखी गई थी। इस सेल में प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई थी।  सैमसंग, व्हर्लपूल, एलजी, विप्रो, बॉश, नायसा, यूरेका फोर्ब्स, बजाज समेत अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर छूट मिली थी। ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी दी गई थी।