दिवाली आने वाली है और अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2019 शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन, गेम कंसोल, गेमिंग लैपटॉप और वायरलेस हेडफ़ोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे अच्छा डिस्काउंट Redmi 7A, iPhone 6s, और बोस साउंड स्पोर्ट फ्री पर मिल रहा है। आइए हम आपको बताता हैं किन स्मार्ट स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं।

इस सेल के तहत आप रेडमी 7A को 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 5.45-इंच का एचडी + डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 12MP का कैमरा है। Redmi 7A उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के इच्छुक हैं। अगर आपको 10,000 रुपये से कम में एक बेहतरीन फोन की तलाश है तो शाओमी का रेडमी 7 मात्र 6,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी मूल एमआरपी 9,999 रुपये है। आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 6,200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। रेडमी 7 में 6.26 इंच का डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है।

iPhone 6s 21,999 रुपये में मिल रहा है। ये आई-फोन का सबसे सस्ता फोन है। इसमें 4.7-इंच रेटिना डिस्प्ले, हेडफोन जैक और बेहतरीन कैमरा है। iPhone 6s iOS 13. में चलाता है। वहीं iPhone XR भी इस सेल में बेहद सस्ता मिल रहा है। यह फोन अमेज़न पर 44,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं iPhone XR का 64 जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये (एमआरपी 49,900 रुपये) में उपलब्ध है। इसके अलावा कैशबैक और अच्छे बैंक ऑफर की मदद से ये और भी सस्ता हो सकता है।