एयर कंडीशनर (एसी) की ठंडी हवा हें गर्मियों के दौरान राहत पहुंचाती है। वहीं ठंड में एसी बंद ही रहता है। अक्सर देखा गया है कि गर्मियों की सीजन में लोग एसी की सर्विसिंग करवाए बिना ही इसका इस्तेमाल करने लगते हैं। एसी की समय-समय पर सर्विस करवाना बेहद जरूरी है। ग्राहकों को कंपनियां ये सलाह जरूर देती हैं कि वे सीजन खत्म होने से पहले और सीजन शुरू होने से पहले एसी की सर्विस जरूर करवाएं।

मार्केट रेट के हिसाब से एसी की सर्विस 500 से 1000 रुपये के बीच हो जाती है। वहीं ग्राहक खुद भी एसी की सर्विस कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका एसी कुछ महीनों पहले ही सर्विस हुआ है तो आप खुद भी फिर से उसकी सर्विस कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, यहां हम आपको स्पिलिट एसी की सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं:-

1. एसी को पूरी तरह से पावर ऑफ करें
2. कवर और फिल्टर हटाएं
3. सूखे कपड़े से ऊपर का कवर साफ करें फिर पानी डालकर
4. संकरी जगह तक पहुंचने वाले ब्रश का इस्तेमाल कर धूल मिट्टी हटाएं
5. इसके बाद बाहर की यूनिट में पाइप या मग से पानी डालें
6. ऐसा तब तक करें जब तक की यूनिट से गंदा पानी आना बंद न हो जाए

इसके बाद आप एसी को पहले की तरह बंद कर दें। अब इसे को ऑन करें और 15 मिनट के अंदर आपको पहले की कुलिंग के मुकाबले ज्यादा कुलिंग मिलेगी। हालांकि अगर एसी की सर्विस काफी समय से नहीं की गई है तो आप बाहर से किसी मैकेनिक को बुलाकर सर्विस करवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। वे ब्लोअर से एसी की सर्विस करेंगे जिससे अंदर तक एसी की सर्विस होगी।