Aarogya Setu mobile application: कोरोना की रोकथाम के लिए डेवलप की गई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप ‘Aarogya Setu’ में अगर आपने अपनी जानकारी साझा की है और आप इसे लेकर चिंतित हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं। अगर आपको यह चिंता सता रही है कि इस एप के जरिए आपकी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं तो आप चुटकियों में इस टेंशन को खत्म कर सकते हैं।
ऐसा संभव है इस एप में दिए गए एक अपडेटड फीचर के जरिए। इस फीचर के जरिए आप अपना डाटा डिलीट कर सकते हैं। यूजर्स को यह विकल्प एप में ‘Delete Your Data’ के नाम से मिलेगा। एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए ही ये विकल्प फिलहाल उपलब्ध है।
इस विकल्प के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट के साथ-साथ अपना डाटा भी डिलीट कर सकते हैं। अब सवाल यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि डाटा डिलीट हो सके? ऐसा करना बेहद ही आसान ही इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से इस काम को पूरा कर सकेंगे।
1. यूजर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर एप को अपडेट करना होगा
2. अपडेट होने के बाद एप को ओपन कर ऊपर लेफ्ट की तरफ कोने पर स्थित हेमबर्गर आइकन पर क्लिक करना
3. ‘Setting’ आइकन पर क्लिक करें
4. ‘Delete My Account’ को सेलेक्ट कर अकाउंट डिलीट करें
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘I Agree’ पर टैप करें
6. ‘Phone Visible to other devices’ पर सहमति दें
7. एकबार फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें
8. OTP रिसीव होने पर पहचान को ‘Verify’ करने के बाद आपको डाटा डिलीट हो जाएगा।