7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Uttar Pradesh Government Employees Diwali Bonus: दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस की बड़ी सौगात दे दी है। ग्रेड सी और ग्रेड डी के कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरुवार को लिए गए इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों, सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और दैनिक काम करने वाले कर्मचारियों सहित लगभग 15 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

आदेश में कहा गया है कि बोनस 30 दिनों के वेतन के बराबर होगा और 7,000 रुपये से ज्यादा नहीं। एक कर्मचारी अधिकतम 6,908 रुपये के बोनस का हकदार होगा। इसमें से 75% कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा, जबकि शेष 25% नकदी में सौंप दिया जाएगा।

वहीं जिन कर्मचारियों का पीएफ खाता नहीं है, उन्हें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तौर पर बोनस दिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा है कि इससे 14,82,187 कर्मचारी लाभान्वित होंगे और सरकार इस पर 1,022.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी 31 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए हैं या 30 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें पूरा बोनस नकद में मिलेगा।

बता दें कि बीते दिनों वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दिवाली का बोनस समय पर देने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते उपजे हालात से राज्य बेहतर स्थिति में पहुंच रहा है ऐसे में बोनसा समय पर जारी किया जाएगा।

इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी दिवाली से पहले अपने ग्रुप-सी और और ग्रुप-डी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी थी। राज्य सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर एडवांस बोनस के रूप में फंड ट्रांसफर किया है। ग्रुप-सी के कर्मचारियों को 18 हजार रुपये तो वहीं ग्रुप-डी के कर्मचारियों को 12 हजार रुपये दिए जाने का फैसला लिया गया है।