इंटरनेट आज के समय में हर किसी की जरुरत हो गई है। इंटरनेट के बिना ऑनलाइन सर्च करना, कोई वीडियो देखना या फिर मैसेंजर ऐप्‍स के जरिए मैसेज भेजना संभव ही नहीं होता है। ऐसे में कोई आपसे कहे कि आप बिना इंटरनेट के ही व्‍हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं, तो आपके कानों को शायद ही यकीन हो। लेकिन यह सच है कि अब आप बिना इंटरनेट के भी व्‍हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे बिना इंटरनेट के इस्‍तेमाल के व्‍हाट्सऐप मैसेज भेजें, तो इन प्रोसेस को ध्‍यान से जानना होगा।

अगर आप व्हाट्सएप के पुराने वर्जन 2.17.1 का उपयोग आईओएस में करते हैं तो ऑफ़लाइन होने पर भी संदेशों को भेज सकते हैं। इस फीचर का फायदा एप्पल आईफोन यूजर्स उठा सकते हैं। साथ ही ‘ऑफ़लाइन’ फीचर Android यूजर्स भी ले सकते हैं। हालाकि यह शायद ही संभव हो कि यह व्‍हाट्सऐप का यह पुराना वर्जन किसी के पास हो। लेकिन इसके अलावा भी एक और तरीका है, जिससे हर कोई बिना परेशानी के किसी भी स्‍मार्टफोन में बिना इंटरनेट के व्‍हाट्सऐप मैसेज भेज सकता है।

चैटसिम से कर सकते हैं यह काम
बिना इंटरनेट के व्‍हाट्सऐप से मैसेज भेजने के लिए एक खास तरह के सिम की आवश्‍यकता होती है। इस सिम के माध्‍यम से आप बिना इंटरनेट के भी व्‍हाट्सऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस सिम को आप ई-कॉमर्स की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस सिम के माध्‍यम से न सिर्फ आप मैसेज ही बल्कि वीडियो, फोटो आदि भी शेयर कर सकते हैं। चैट सिम केवल भारत में ही नहीं बल्‍कि विदेश में भी काम करता है।

चैटसिम की खास बातें
Chatsim के कई फायदे बताए जाते हैं। यह साधारण सिम से काफी अलग होती है। इसमें आपको एक साल की वैधता दी जाती है। इस सिम के द्वारा एक साल तक अनलिमिटेड मैसेज और इमोजी सेंड कर सकते हैं। इस सिम को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह आम सिम के मुकाबले थोड़ी महंगी आती है। इसे 1800 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो एक साल के लिए ही वैध होगा और आगे तक की सेवा लेने के लिए आपको फिर से रिचार्ज करना होगा।

यह भी पढ़ें: LIC के इस स्‍कीम में 200 रुपये का रोज करें निवेश, कुछ ही सालों में जमा हो जाएगा 28 लाख का फंड