विप्रो के सीईओ अबिदाली नीमचवाला ने कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के मुताबिक नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों से पद छोड़ने का फैसला लिया है, लेकिन अपने उत्तराधिकारी के चयन तक वह सीईओ के तौर पर काम करते रहेंगे। देश की दिग्गज आईटी कंपनी ने बयान में कहा कि बोर्ड ने नीमचवाला के विकल्प की खोज शुरू कर दी है।
कंपनी के चेयरमैन रिशाद प्रेमजी ने एक बयान में कहा, ‘विप्रो के लिए योगदान करने और नेतृत्व देने के लिए हम आबिद का शुक्रिया अदा करते हैं। बीते 4 सालों में आबिद ने कंपनी की महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने का काम किया। कई बड़े अधिग्रहणों में उन्होंने भूमिका अदा की और हमारे डिजिटल बिजनस का दुनिया में विस्तार करने का काम किया।’
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस में भी काम कर चुके नीमचवाला ने अप्रैल, 2015 में सीओओ के तौर पर विप्रो जॉइन किया था। इसके बाद कंपनी ने फरवरी, 2016 में उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी थी।
कम कीमत पर मांग के चलते जूझ रही कंपनी: नीमचवाला ने ऐसे दौर में जिम्मेदारी छोड़ी है, जब कंपनी पश्चिमी देशों के अपने ग्राहकों को लेकर संघर्ष कर रही है। दरअसल पश्चिमी देशों के क्लाइंट्स कंपनी से कम कीमतों पर ज्यादा सेवाएं चाहते हैं। ऐसे में देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के लिए बदलते परिवेश में विस्तार कर पाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।