UPSC एग्जाम में सफलता हासिल करना हर पढ़े लिखे युवा का सपना होता है, लेकिन सफलता हर छात्र को नहीं मिल पाती है। शिवानी गोयल ने UPSC 2017 में 15 रैंक प्राप्त की थी। इसके साथ ही उनका IAS अधिकारी बनने का सपना भी पूरा हो गया था। शिवानी गोयल बचपन से ही सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं और उन्हें ये मालूम भी था कि इसके लिए कड़ी मेहनत चाहिए होगी।
शिवानी गोयल ने कड़ी मेहनत भी की, लेकिन उन्हें पहले प्रयास में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग रणनीति बनाने का फैसला किया। रणनीति बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि हर कैंडिडेट को अपनी स्ट्रेंथ के बारे में पता हो। शिवानी गोयल ने पुराने पेपर्स को देखकर उन्हें सॉल्व करना शुरू कर दिया और उसी के हिसाब से अपनी रणनीति में बदलाव भी किया था।
शिवानी गोयल ने बताया था कि कई बार कम मेहनत करके भी यूपीएससी में अच्छे अंक प्राप्त हो जाते हैं। क्योंकि रणनीति बहुत मायने रखती है। इसलिए पुराने पेपर्स को देखकर आप अपनी रणनीति बनाइए। इससे एक चीज साफ हो जाएगी कि आपका एग्जाम में कैसी परफोर्मेंस रहने वाली है। आपको अपने दिमाग को पूरी तरह इस पेपर के लिए तैयार करना होगा। क्योंकि इसी के आधार पर आप अपनी तैयारी को जारी रख पाएंगे। जरूरी है कि आपका दिमाग बिल्कुल फ्रेश रहे।
शिवानी मानती हैं, विषय से संबंधित हर छोटे-बड़े पहलू को कवर करें। वे कहती हैं कि एक ही बिंदु की खाल उधेड़ने से बेहतर है कि कई सारे बिंदु लिखे जाएं और यह दर्शाया जाए कि आपको विषय के विभिन्न आयाम पता हैं। आपको तैयारी के साथ जवाब भी बेहतर तरीके से लिखना होता है। इसलिए लिखने की प्रैक्टिस भी लगातार जारी रखें। कई बार ऐसा होता है कि सारा समय तैयारी पर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि नोट्स तैयार कर लें इससे दोनों प्रैक्टिस हो जाती हैं आपकी। साथ ही सिलेबस भी बहुत कम शब्दों में तैयार हो जाता है।