सलमान की बहन अर्पिता की शादी जब से स्मार्टी ब्यॉय आयुष शर्मा से हुई है तभी से ये बॉलीवुड में ये कयास लगाए जा रहे थे कि हो अब दबंग खान अुने बहनोई को फिल्मों में लॉन्च करें। लेकिन अब ये गोसिप सच साबित हो गई।

जी हां, अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की जबसे शादी हुई तबसे ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान उन्‍हें लॉन्‍च करनेवाले हैं लेकिन अब यह खबर सच साबित होती नजर आ रही है।

क्योंकि अर्पिता के पति यानी सलमान के बहनोई आयुष उनकी अपकमिंग मूवी ‘सुल्‍तान’ में एक असिसटेंट डायरेक्‍टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फिल्‍म में सलमान एक रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान ने डेजी शाह, जरीन खान, पुलकित स‍म्राट, बिलाल अमरोही, सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी जैसे कई सेलिब्रिटी को लॉन्‍च कर चुके हैं।

लेकिन आयुष को फिल्‍मों में आने से पहले लाइट, कैमरा और एक्‍शन सीखना होगा, जिसके  लिए उन्‍हें असिसटेंट डायरेक्‍टर का काम सौंपा गया है।  अगर इसमें उन्होेंने महारथ हासिल कर लिया तो वो दिन दूर नहीं जब आयुष ऑनस्क्रीन पर अभिनय करते नजर आएंगे।

यशराज बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म की शूटिंग के लिए सलमान खुद को तैयार कर रहे हैं। खबर तो ये भी मिली है कि सलमान टाइगर को भी लॉन्‍च करने वाले हैं। बता दें कि टाइगर सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे हैं।  लेकिन टाइगर कब आएंगे इस बारे में फिलहाल सलमान की ओर से कोई बयान नहीं आया।