मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार आज यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करने और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के बाद अचानक मंच पर गिर पड़े।
कलेक्टर एम बी ओझा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह में आज सुबह यहां तिरंगा फहराने और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के बाद डॉ. शेजवार ने मधुमेह रोग के चलते अचानक शक्कर कम होने से बेचैनी की शिकायत की और वहीं मंच पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल यहां जिला अस्पताल ले जाया गया।’’
ओझा ने कहा, ‘‘जिस समय यह घटना हुई उस वक्त जवानों द्वारा परंपरागत तौर पर हवाई फायर किए जा रहे थे। तभी मैने उन्हें सहारा दिया।’’
कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के बाद शेजवार की तबीयत में सुधार हुआ और वह बाकी बचे समारोह में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल पर लौट आए। उन्होेंने बताया कि पुरस्कार वितरण के बाद शेजवार भोपाल लौट गए।