बरवबाडियन में जन्में प्रख्यात लेखक ऑस्टिन क्लार्क का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने अप्रवासी अनुभवों को लेखन के तौर पर पेश किया जिसे खूब सराहा गया था। ऑस्टिन क्लार्क के जनसंपर्क अधिकारी डेनिस बुकोवस्की ने बताया कि रविवार (26 जून) को एक अस्पताल में सुबह उन्होंने अंतिम श्वांस ली। उनका अंतिम संस्कार नौ जुलाई को किया जाएगा।

क्लार्क को प्रतिष्ठित कामनवेल्थ राइटर्स प्राइज और स्काटिया बैंक गिलर प्राइज से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2002 में प्रकाशित उनकी किताब ‘द पॉलिश्ड हो’ के लिए दिया गया था । इस उपन्यास की कहानी एक बगीचे की मालिक मेरी मथिल्डा और उसकी अश्वेत सहायिका पर आधारित है।