हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज़ के एंकर रोहित सरदाना ने कहा है कि कोई जाकर हामिद अंसारी से बता दो कि मुसलमान 2019 में मेरी नाल ठोकने की धमकी दे रहे हैं। दरअसल रोहित सरदाना ने एक ट्वीट किया था जिसमें अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी। रोहित सरदाना ने अपने डिबेट शो ताल ठोक के के बारे में ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जवाब में बिलाल नंबरदार नाम के किसी मुस्लिम यूज़र के अकाउंट से लिखा गया कि 2019 में तुम्हारी नाल ठोकी जाएगी, तब तक जहर फैलाते रहो। रोहित सरदाना ने इसी शख्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि- ये लो, अंसारी साहब को दिखाओ रे कोई। यहां तारीख़ों के साथ धमकियां दे रहे हैं लोग और अंसारी साहब कह रहें हैं कि मुसलमान डरा हुआ है।
दरअसल उपराष्ट्रपति के तौर पर हामिद अंसारी का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया। देश के अगले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे। अपने कार्यकाल के आखिरी दिन हामिद अंसारी ने कहा कि देश के मुसलमानों में बेचैनी और असुरक्षा का माहौल है। इसी मुद्दे पर जी न्यूज़ ने एक कार्यक्रम रखा जिसका शीर्षक था- मुस्लिमों की ‘बेचैनी’ समझने में अंसारी ने इतनी देर क्यों की? इस शो के एंकर रोहित सरदाना ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
 
मुस्लिमों की 'बेचैनी' समझने में अंसारी ने इतनी देर क्यों की?
ताल ठोक के, 5PM, @ZeeNews #FearFiles— Rohit Sardana (@sardanarohit) August 10, 2017
रोहित सरदाना के इसी ट्वीट पर बिलाल नंबरदार ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 2019 में तुम्हारी नाल ठोकी जाएगी, तब तक जहर फैलाते रहो।
2019 me tumhari naal thoki jaegi…tbtk jahar faylate rho.
— Er. Bilal Lambardar (@Bilal_Lambardar) August 10, 2017
रोहित ने इसी रिप्लाई को रिट्वीट करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान की चुटकी ली।
ये लो. अंसारी साहब को दिखाओ रे कोई! यहाँ तारीख़ों के साथ धमकियाँ दे रहे लोग और अंसारी साहब कह रहे मुसलमान डरा हुआ है!! https://t.co/9oYnmvm7hW
— Rohit Sardana (@sardanarohit) August 10, 2017
आपको बता दें कि हामिद अंसारी के बयान पर राजनीतिक गलियारे में घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया में भी हामिद अंसारी के बयान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि 10 साल जब उपराष्ट्रपति बने रहे तब हामिद अंसारी को मुसलमान सुरक्षित नजर आता था और जब पद से हट गए हैं तो मुसलमान असुरक्षित नजर आने लगा है। इसी मुद्दे पर

