विवादित इस्‍लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ने टाइम्‍स नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्‍वामी पर 500 करोड़ रुपये को मानहानि का नोटिस भेजा है। नाईक ने गोस्‍वामी पर मीडिया ट्रायल करने और घृणा अभियान चलाने का आरोप लगाया है। नाईक इस समय सऊदी अरब में हैं। उन्‍होंने अपने वकील के जरिए यह नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए आरोप लगाया गया है कि अरनब ने धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई और अलग-अलग धार्मिक समूहों में घृणा और शत्रुता फैलाई।

नाईक के मानहानि का केस करने के बाद सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा ट्रैंड करने लगा। टि्वटर यूजर्स ने #ZakirSuesArnab के जरिए अपनी राय रखी। इस मुद्दे पर लोग बंटे हुए नजर आए। कई लोग जहां नाईक का पक्ष ले रहे थे तो कईयों ने अरनब की तरफदारी की। देखिए कैसा रहा टि्वटर यूजर्स का रूख: