देश भर में दिवाली की धूम है। लोग एक -दूसरे को एस मौके पर बधाई दे रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं। वहीं दिवाली के इस मौके पर क्रिकेटर यूसुफ पठान के एक कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अगर यूसुफ पठान की तरह ही सब लोग सोचने लगें तो हमारे जवान कभी अकेला महसूस नहीं करेंगे। दरअसल हुआ ये कि बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर यूसुफ पठान अपने घर बड़ौदा पहुंचे। बड़ौदा हवाई अड्डे पर यूसुफ पठान ने देखा कि लोग हाथों में मिठाई और उपहार के डिब्बे लिये अपने घर परिवार से मिलने जा रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अपनी ड्यूटी करने में मशगूल हैं। ये देख यूसुफ ने हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को मिठाई खिलाई। जवानों ने भी यूसुफ पठान को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। यूसुफ पठान ने ट्विटर पर इस लम्हें की तस्वीरों को शेयर भी किया। जवानों को मिठाईयां खिलाते हुए तस्वीरें पोस्ट कर यूसुफ पठान ने लिखा- त्योहार के दिन भी काम करने वाले जवानों को सलाम करता हूं। मैंने दिवाली के अवसर पर बड़ौदा हवाई अड्डे पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया।
Salute to the #jawans who are working even on the festival day. We exchanged sweets at the Baroda airport on the occassion of Diwali. #HappyDiwali pic.twitter.com/mtkdsEfNpA
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) October 18, 2017
ट्विटर पर यूसुफ पठान का ये ट्वीट आते ही लोगों के बीच वायरल होने लगी। लोगों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की। सोशल मीडिया पर पठान द्वारा तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद लोगों ने उनका स्वागत किया। कुछ लोगों ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं तो कुछ ने उनके इस काम की तारीफ की।
https://twitter.com/imShaggy1985/status/920539720123162624
You are great…..!
— Lakhan (@lakhan809470) October 18, 2017
Nice thought…. Keep it up
— Himanshu Rana (@Himansh90031006) October 18, 2017
Nice thought…. Keep it up
— Himanshu Rana (@Himansh90031006) October 18, 2017