लड़कियों को किस करके भाग जाने वाली वीडियो बनाने वाला यूट्यूब आर्टिस्ट सुमित अपनी वीडियोज के चलते एक बार जेल भी जा चुका है। सुमित इन दिनों काफी विवादों में है। विवाद की वजह है उनका हाल ही में यूट्यूब पर डाला गया प्रैंक वीडियो kissing unsuspecting girls in public. वीडियो में सुमित दो लड़कियों से बात करने के बहाने उन्हें किस करता है और वहां से भाग जाता है। बेंगलुरु और दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच ऐसी वीडियो को देख लोग गुस्सा हो उठे और विवाद पैदा हो गया।
Artistopedia को दिए इंटरव्यू में सुमित वर्मा ने बताया था कि एक बार वह अपनी वीडियोज के कारण जेल भी जा चुका है। दरअसल सुमित से पूछा गया था कि उनके चैनल पर सेक्स ओरिएंटेड कंटेट ज्यादा क्यों होता है, क्या वो ऐसा व्यूज के लिए करते हैं। जवाब में सुमित ने बताया था, “जाहिर सी बात है सब कुछ व्यूज के लिए ही होता है। मैने कई साधारण प्रैंक भी बनाए लेकिन लोगों को वह इतने पसंद नहीं आए। फिर मैने Sex with girlfriend prank on mom बनाया जो काफी हिट रहा। मुझे लगता है मेरे व्यूअर्स को यही पसंद है।”
सुमित ने कहा था कि उनके ‘किस’ प्रैंक काफी वायरल हो रहे हैं। नॉर्मल प्रैंक वायरल नहीं होते तो हम भी ऐसा ही कंटेंट देते हैं जो लोगों को पसंद आए। सुमित वर्मा ने यह भी बताया था कि वह जल्द ही द क्रेजी सुमित का नया वर्जन क्रेजी सुमित 1.0 लाने जा रहा है, जिसमें वह अपने कंटेंट को अगले लेवल तक ले जाएगा। सुमित ने बताया कि इसके चक्कर में वह एक रात जेल में भी गुजार चुका है।
देखें वीडियो:

