12 साल की नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर होटल के रूम में बुलाने वाले शख्स को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह गिड़गिड़ाने लगा। ये शख्स पुलिस वालों के सामने रोते हुए उनके पैरों पर गिर गया। दरअसल मामला ब्रिटेन के नॉर्थ शील्ड का है। यहां 24 वर्षीय प्राजू प्रसाद नाम का एक लड़का 12 साल की बच्ची के साथ फोन चैट कर रहा था। बच्ची को बहलाते हुए ये मिलने का प्लान कर रहा था। बच्ची ने जब पूछा कि होटल के कमरे में मिलकर क्या करेंगे तो इस लड़के ने कहा- मजे करेंगे। 12 साल की बच्ची से इस तरह की बातें करते हुए प्राजू प्रसाद ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वो अपने लिये कितनी बड़ी मुसीबत को दावत दे रहा है। दरअसल प्राजू जिसे लड़की समझ कर होटल के कमरे में बुला रहा था वो गार्जियंस ऑफ नॉर्थ मान का एक विजिलेंट ग्रुप था। बच्ची की उम्र 12 साल जानने के बाद भी जिस तरह से प्राजू उसे होटल के कमरे में बुलाना चाह रहा था वो इस ग्रुप को नागवारा गुजरी।


ग्रुप के सदस्यों ने प्राजू को मिलने के लिये नॉर्थ शील्ड के मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। प्राजू भी इनके जाल में फंस गया और तय समय पर स्टेशन पर पहुंच गया। स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने प्राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसवालों की पूछताछ से प्राजू तुरंत समझ गया कि वो अपनी हरकतों के चलते शिकार बन चुका है। प्राजू पुलिसवालों के सामने गिड़गिड़ाते हुए खुद को छोड़ देने की मिन्नतें मांगने लगा।
पुलिस पर प्राजू के गिड़गिड़ाने और हाथ-पैर जोड़ने का कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 9 महिनों के लिए जेल भेज दिया। आरोपी पर 165 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।