उत्तर प्रदेश के सूचना और जनसंपर्क विभाग के सदस्य हाफिज़ उस्मान का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें अधिकारी ‘जय श्री राम’ तथा ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद में सूचना का अधिकार कानून से जुड़े कार्यक्रम ‘एक शाम आरटीआई के नाम’ में उस्मान सूचना विभाग के प्रतिनिधि व मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कमिश्नर, डीएम, लगी विधायक जैसी हस्तियां मौजूद थीं। उस्मान स्वयं राज्य सूचना आयुक्त हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में माइक संभाला तो ‘जय श्री राम’, ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। वीडियो में दिख रहा है कि जब उस्मान नारे लगवा रहे हैं, तो उनके आस-पास खड़े लोग अपना माथा पीट रहे हैं। उस्मान ने अपने भाषण की शुरुआत तो आरटीआई से की, मगर मुद्दा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे से होकर तीन तलाक पर पहुंच गया। वीडियो में उस्मान कहते हैं, ”तीन तलाक नहीं, यहां तो एक भी तलाक मना है। एक भी तलाक न दीजिए, आप तीन तलाक की कहां से बात करते हो। आपने शोर मचा रखा है। होना तो ये चाहिए था कि पब्लिक में ये बात आती कि तीन तलाक कोई न दे और जो भी तलाक देगा, हम उसका सामाजिक बायकॉट दे देंगे।”
सामने आए वीडियो में उस्मान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भी राय रखते दिख रहे हैं। वह कथित तौर पर कहते हैं, ”अगर हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का मैच हो तो आपसे दरख्वास्त करना चाहता हूं कि आप घर से निकलिए, खुल्लम-खुल्ला निकलिए। अगर पाकिस्तान-हिन्दुस्तान का मैच आपस में चल रहा है तो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जोर से लगाइए। ये मैं कहना चाहता हूं। इतने जोर से लगाइए कि सरहद से बाहर आवाज जाए और पाकिस्तान के कानों में जाए। मुल्क में रहना चाहते हो, ये मुल्क आपका है, सबका है, हिन्दू का है, मुसलमान का है। सिक्ख का है, ईसाई का है।”
इसके बाद आयोजक मंडल के एक सदस्य उस्मान को माइक से हटाने आगे आए, मगर वह डटे रहे। फिर वह वहां मौजूद लोगों से हाथ उठाकर अपनी बात का समर्थन करने को कहने लगे। जब मामला काबू से बाहर हुआ तो जिलाधिकारी माइक पर आए मगर उस्मान फिर बीच मे टोकते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने लगे। फिर डीएम ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी।
देखें पूरा वीडियो:

